नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है। बीते 24 घंटे में 25 हजार नए मामले सामने आए हैं, जबकि 389 लोगों की मौत हो गई। वहीं 44 हजार से ज्यादा मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। काफी लंबे समय बाद स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है। वहीं, कोरोना के नए मामले कम आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना की रफ्तार कम हो रही है।
देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में
बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए- 25,072
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए-44,157
बीते 24 घंटे में कुल मौतें-389
बीते 24 घंटों में कोरोना टीका- 07.95 लाख
देश में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या- 3. 33 लाख
अब तक कुल संक्रमित हुए लोग- 3.24 करोड़
अब तक ठीक हुए- 3.16 करोड़
अब तक कुल मौतें- 4.34 लाख
अब तक कुल कोरोना टीका- 58.14 करोड़
00 58.14 करोड़ से ज्यादा लग चुके हैं कोरोना टीका
देश में अभी तक 3 करोड़ 24 लाख लोग कोरोना को मात देकर सामान्य जिंदगी जी रहे हैं। हालांकि, तीन करोड़ 24 लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं, जबकि 4 लाख 34 हजार संक्रमितों की मौत हो चुकी है। देश भर में अब तक 58.14 करोड़ से ज्यादा कोरोना के टीके लग चुके हैं। बीते 24 घंटों में 07.23 लाख वैक्सीन डोज लगाई गई हैं।