अवैध धान परिवहन को रोकने जांच दल सतत् करें निरीक्षण – कलेक्टर

अवैध धान परिवहन रोकने चैक पोस्ट बनाए गए, निरंतर कार्यवाही करने के निर्देश
रायपुर। कलेक्टर डाॅ. एस. भारतीदासन ने धान खरीदी केन्द्रों में अवैध धान की आवक को रोकने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने इस संबंध में सभी अनुविभागीय अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि धान खरीदी अवधि के दौरान और उसके पहले अवांछित व्यक्तियों द्वारा अन्य राज्यों से धान लाकर खरीदी केन्द्रों में धान खपाने का प्रयास किया जा सकता है और इससे धान खरीदी व्यवस्था पर विपरीत प्रभाव हो सकता है। इसे रोकने के लिए वे हर संभव प्रयास करें। उन्होंने इसी तरह गांव एवं अर्धशहरी इलाकों में कोचियों एवं बिचैलियों के द्वारा चिल्हर रूप से धान की खरीदी कर समिति में पंजीकृत किसान के धान के रकबे में बेचने का प्रयास को भी रोकने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर ने कहा कि अवैध धान परिवहन को रोकने के लिए अनुविभाग के अंतर्गत तथा जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में मण्डी के माध्यम से चैक पोस्ट (बेरियर) तैयार किए जाए। इसी तरह राजस्व, मंडी, सहकारिता, वन विभाग, परिवहन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों एवं नगर सैनिक की विशेष चेकिंग दल बनाया जाए। चेकिंग दल के द्वारा सड़क मार्ग से परिवहन किये जाने वाले वाहनों आदि की जांच कर धान का अवैध परिवहन होना पाये जाने पर अवैध धान को जप्त करते हुये वाहन पर भी नियमानुसार कार्यवाही की जाए
कलेक्टर ने धान के कोचियों एवं बिचैलियों की निरंतर जांच कर उनके द्वारा समिति में धान लाकर अन्य किसानों के पंजीयन खपाने का प्रयास किये करने पर उनके वाहन एवं धान की जप्ती कर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने इस कार्य में संलिप्त पाये गये समिति कर्मचारियों के विरूद्व भी नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही करने को कहा है। किसान द्वारा आगे धान विक्रय न कर पाने हेतु ब्लैक लिस्टेड करने के लिये प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने को भी कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *