काठमांडू। नेपाल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच काठमांडू घाटी में अधिकारियों ने लॉकडाउन को सात दिन तक बढ़ाने का फैसला किया है। घाटी के काठमांडू, भक्तपुर और ललितपुर जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया है कि पिछले हफ्तों में किए गए प्रतिबंधात्मक उपायों में लगभग सभी छूटों को जारी रखते हुए लॉकडाउन की अवधि गुरुवार से 11 अगस्त तक एक बार फिर बढ़ा दी गयी है।
नये नियमों के तहत, पिछले निर्णय को पलटते हुए सेमिनार या प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।