रसूखदार के क्रेशर में जमी थी जुए की बड़ी फड़, 12 सपड़ाए, 2 लाख से अधिक जप्त

2 कार और 11 मोबाइल भी जप्त
खरसिया।
रविवार की शाम नगर के समीप ग्राम रानीसागर स्थित क्रेशर प्लांट के पीछे चल रहे जुए के फड़ पर छापा मारकर 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। वहीं उनसे 2 लाख 30 हजार 490 रुपये की रकम भी बरामद की गई है। इसके अलावा पुलिस ने दो कार, 11 मोबाइल भी जुआरियों से जप्त की है।
टीआई एसआर साहू को भनक लगी कि क्रेशर प्लांट के पीछे जुए का फड़ जमा है। ऐसे में अपनी टीम के साथ वहां पहुंचकर साहू ने त्वरित कार्रवाई की। हालांकि आदतन जुआरी निश्चिंत होकर यहां 52 परियों से नैन मटक्का कर रहे थे। ग्रामीणों के अनुसार जुआ खेलने वाले यहां अक्सर अपनी महफिल जमाते हैं। आज पुलिस के हाथी चढ़े।
पकड़े गए आरोपियों में आकाश पंसारी पिता- कैलाश चंद्र अग्रवाल, सक्ति, अशोक अग्रवाल- कमल अग्रवाल, खरसिया, रिकेश राय- रामाशंकर, महका, मुरली अग्रवाल- राजेन्द्र अग्रवाल, खरसिया, रमेश राठौर- भगतराम राठौर, तेलिकोट, अनिल राठौर- धनेश्वर राठौर, पुरानी बस्ती, सावन अग्रवाल- प्रह्लाद अग्रवाल, सक्ति, मोहन अग्रवाल- हनुमान अग्रवाल, सक्ति, डंकेश्वर राठौर- छोटेलाल राठौर, घघरा, अर्जुन राठौर- शंकरलाल, पुरानी बस्ती, लवकुमार राठौर- विश्वनाथ, घघरा और रमेश अग्रवाल- दुलीचंद, खरसिया शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *