विधानसभा स्तरीय जंगी प्रदर्शन : भाजपा ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

पूर्व विधायक व भाजपा जिला अध्यक्ष ने भूपेश सरकार पर जमकर साधा निशाना
बिलाईगढ़।
बिलाईगढ़ विधानसभा में किसानों की समस्या को लेकर भाजपा ने विधानसभा स्तरीय जंगी प्रदर्शन कर राज्यपाल अनुसुइया उईके के नाम बिलाईगढ़ तहसीलदार को ज्ञापन सौंप किसानों की समस्या को अवगत कराया।
इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक डॉक्टर सनम जांगड़े ने जनता को संबोधित करते हुए राज्य सरकार व भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा और उनके जन घोषणा पत्र में किए वादों को गिनाया साथ ही साथ पूरे छत्तीसगढ़ में किसानों को हो रही खाद की समस्या सहित अघोषित लाईट कटौती व वर्मी कंपोस्ट खाद की आड़ में भोले-भाले जनता के साथ ठगी करने का आरोप लगाया और भूपेश सरकार को ठग सरकार बताया।
वहीं जिलाध्यक्ष डॉक्टर सनम जांगड़े ने भूपेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहाकि गहरी नींद में सोई हुई सरकार नींद से जागकर किसानों की समस्या को दूर करें, नहीं तो आने वाले समय में वृहद रूप से भाजपा आंदोलन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *