नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। हर रोज तकरीबन 40 हजार के आस-पास कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ो के मुताबिक पिछले 24 घंटो में कोरोना के 38,949 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 40,026 लोग कोरोना से ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं वहीं 542 लोगों की पिछले 24 घंटों में कोरोना से मौत हो गई है।
देश में कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो अभी तक संक्रमण के 3,10,26,829 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमे से 3,01,83,876 ठीक हो चुके हैं। वहीं अभी भी देश में कोरोना के 4,30,422 एक्टिव केस हैं, जबकि 4,30,422 लोगों की कोरोना से अभी तक मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना से रिकवरी की दर में बढ़ोतरी हुई है। देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की दर 97.28 फीसदी तक पहुंच गई है। देश में कोरोना के कुल संक्रमण मामलों में से सिर्फ 1.39 फीसदी सक्रिय मामले हैं। वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर की बात करें तो यह 5 फीसदी से नीचे आ गया है और यह 2.14 फीसदी तक पहुंच गया है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट भी 1.99 फीसदी तक पहुंच गई है। पिछले 25 दिनों से लगातार कोरोना की दैनिक दर 3 फीसदी से कम है। अभी तक देश में कोरोना के कुल 44 करोड़ से अधिक कोरोना सैंपल की जांच हो चुकी है।
देश में कोरोना टीकाकरण की बात करें तो अभी तक कुल 39,53,43,767 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। वहीं पिछले 24 घंटों में 38,78,078 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।