नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर शुक्रवार को जॉर्जिया की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे और इस दौरान वह वहां अपने समकक्ष के साथ द्विपक्षीय संबंधों के विविध पक्षों तथा क्षेत्रीय और वैश्विक हितों के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि किसी भारतीय विदेश मंत्री की स्वतंत्र जॉर्जिया की यह पहली यात्रा होगी। मंत्रालय ने कहा कि जयशंकर, जॉर्जिया के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री डेविड जलकलियानी के आमंत्रण पर नौ और 10 जुलाई को जॉर्जिया की यात्रा करेंगे।
इस दौरान वह अपने समकक्ष के साथ बैठक में द्विपक्षीय मुद्दों पर वार्ता करेंगे। इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों के विविध पक्षों पर बातचीत होगी तथा क्षेत्रीय एवं वैश्विक हितों के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान होगा।