नोएडा। दिल्ली से लगे उत्तरप्रदेश में नोएडा के थाना सेक्टर-58 पुलिस और बदमाशों के बीच गुरूवार तड़के मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया। जिसे कॉम्बिंग के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। बदमाशों के कब्जे से 01 चोरी की कार, 01 तमंचा और 02 जिंदा कारतूस बरामद हुई है।
घटना के वक्त नोएडा पुलिस बीच रोड पर सुबह चेकिंग कर रही थी, तभी सामने से आ रही गाड़ी को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया, जिसके बाद गाड़ी में बैठे दो बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे, जिसके बाद पुलिस की जबाबी फायरिंग में एक बदमाश मोहमद अली जैदी गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका दूसरा साथी मोहमद शाहिब अंधेरे का फायदा उठा के मौके से फरार हो गया, जिसे पुलिस ने कॉम्बिंग के बाद गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाश शातिर किस्म के वाहन चोर हैं, जिन पर दिल्ली एनसीआर में दर्जनों वाहन चोरी के मुकदमें दर्ज है, वहीं घायल बदमाश मोहमद अली जैदी थाना सेक्टर-58 से 25 हज़ार का इनामी था, पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।