डिवाइडर के आसपास पशुओं के जमावड़े से कचना रोड का यातायात प्रभावित

पशु पालकों के खिलाफ निगम की कार्रवाई नहीं होने से परेशानी बढ़ी
रायपुर।
भगतसिंह चौक से खम्हारडीह चौक होते हुए कचना रोड पर रोज शाम पशुओं का जमावड़ा डिवाइडर के आसपास होने से आए दिन दो-पहिया वाहन चालक चोटिल होते रहते हैं। टर्निंग पॉईट पर सिंग्नल के पास अपोलो फार्मेसी की ओर मुडऩे वाले दोपहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन विपरीत दिशा से तेज रफ्तार आते वाहनों से आये दिन टकराते रहते हैं। जिसके वजह से दुर्घटनाएं होते रहती है। वहीं सुर्रेश्वर महादेव मंदिर के आगे रोड के बीचोबीच बैठे पशु आवाजाही प्रभावित करते रहते हैं। सेलटैक्स कालोनी निवासी अविनाश शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि निगम द्वारा काऊ के्रचर वाहन के जरिये पशुओं को बीच सड़कों से उठाने का अभियान बंद है। वहीं पशु पालकों के खिलाफ निगम द्वारा कार्रवाई नहीं करने से रोज सुबह शाम आवाजाही प्रभावित होती है। उन्होंने गौशाला संचालकों एवं गौधन सेवा करने वाले लोगों से उक्त घटना क्रम के संबंध में पशु पालकों को समझाइश देने का आग्रह किया है। वहीं प्रशासन से पशु पालकों के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *