ट्रक-कार की भिड़ंत के बाद घंटों कार में फंसे रहे दंपति…

कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया बाहर
रायपुर।
राजधानी रायपुर में देर रात निमोरा, अभनपुर रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी समेत 2 बच्चे गंभीर घायल हो गए। दरअसल तेज रफ्तार ट्रक ने ओवर टेक करते समय सामने से आ रही आल्टो कार को टक्कर मारी जिससे कार पेड़ और ट्रक में फंस गई। कार में सवार पति-पत्नी कई घंटे फंसे रहे जिन्हें करीब 4 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया।
प्राप्त जानकरी के अनुसार यह हादसा राखी थाना क्षेत्र का हैं। बताया जा रहा हैं की कार सवार रायपुरा निवासी मंत्रालय में आईटी विभाग में पदस्थ आशुतोष योगी अपनी पत्नी पिंकी और दो बच्चो के साथ ढाबे से डिनर कर वापस रायपुर आ रहे थे। इसी दौरान अभनपुर रोड पर निमोरा तिराहे पर यह हादसा हुआ। निमोरा तिराहे के पास रायपुर से जगदलपुर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ओवरटेक करता हुए आल्टो कार को अपनी चपेट में लेते हुए ट्रक और पेड़ के बीच मे फंस गई। जिससे उसमे आगे बैठे रायपुरा निवासी आशुतोष योगी और उनकी पत्नी पिंकी योगी बुरी तरह फंस गए। मौके पर पहुंची राखी थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कार की पिछली सीट पर बैठे दो बच्चों को बाहर निकालकर उनके घर पहुंचवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *