आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास का मामला दर्ज
रायपुर । दोस्त के जन्म दिन पार्टी में विवाद होने पर एक युवक को चाकू मारकर घायल कर देने की रिपोर्ट डीडीनगर थाने में दर्ज करायी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जोगी बंगला ब्लाक सी मकान नंबर 33 डीडीनगर रायपुर निवासी अरबाज खान 23 वर्ष पिता साहिद खान ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि प्रार्थी मैकेनिक है तथा रायपुरा चौक संजरी मारुति वर्कशॉप है । बीती रात मोहल्ले में अपने दोस्त मोना राव के जन्म दिन पार्टी में गया था,जहां अमलेश्वर निवासी अर्जुन व पवन आये थे। जिन्हें वह पहले से जानता है वहां उनके साथ विवाद हो गया। इसी बात को लेकर 11 जून को दोपहर 3.30 बजे मोहन व पवन मोटरसाइकिल से अपने अन्य साथियों के साथ आए तथा तुझे सबक सिखाते है कहकर बेवजह सब मिलकर मारपीट करने लगे। जिस पर प्रार्थी के गैराज के बाजु स्थित वेल्डिंग दुकान में काम करने वाला अमन शेख बीच बचाव करने आया जिस पर आरोपियों ने उससे भी मारपीट किया तथा हत्या करने की नियत से आरोपी ने अपने पास रखे बटन चाकू निकालकर प्रार्थी के पेट में मार दिया। चाकू पेट में अंदर धंस गया। प्रार्थी दौड़कर अपने वर्कशॉप में घुसकर शटर बंद कर घटना की जानकारी अपने परिजनों को दिया। जिसके बाद उसे एम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। घटना की शिकायत पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ धारा 307,34 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।