नक्सलियों का जनपितुरी सप्ताह आरंभ, पुलिस हाई अलर्ट पर

जिले में अब स्थिति बदल चुकी है, नक्सली पूरी तरह बैकफुट पर हैं
दंतेवाड़ा।
जिले में नक्सलियों के जनपितुरी सप्ताह को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है, साथ ही रेल्वे ट्रैक की निगरानी के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है। दंतेवाड़ा एसपी ने कहा कि दंतेवाड़ा में नक्सली किसी घटना को अंजाम नहीं दे पाएंगे, हमने इनसे निपटने अतिरिक्त तैयारी कर रखी है। उन्होने बताया कि इस दौरान नक्सली साफ्ट टार्गेट के तौर पर रेल्वे ट्रैक को निशाना बनाते हैं। इसे देखते हुए ट्रैक की निगरानी हेतु अतिरिक्त बल लगा दिया गया है, साथ ही सभी थानों को अलर्ट पर रखा गया है। गौरतलब है कि नक्सली हर वर्ष 05 जून से 11 जून तक अपने प्रभाव वाले क्षेत्र में जनपितुरी सप्ताह मानते हैं। नक्सली अपने मारे गए साथियों की याद में यह सप्ताह मनाते हैं और इस दौरान बड़ी घटनाओं को अंजाम देने का प्रयास करते हैं। अक्सर मानसून में आने वाले जनपितुरी सप्ताह के दौरान नक्सली अपने संगठन को मजबूत बनाने और अपने विचारों को लोगों तक पहुंचने का कार्य करते हैं।
दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा कि जिले में शांति है और नक्सली इस बार किसी वारदात को अंजाम नहीं दे पाएंगे। हमने दंतेवाड़ा में नक्सलियों की कमर तोड़ दी है। घटना तो दूर की बात है नक्सली यहां अब अपने अस्तित्व को बचाने में लगे हैं। दंडकारण्य बंद के दौरान जब नक्सली कोई वारदात नहीं कर सके तो जनपितुरी में ये क्या कर लेंगे। उन्होंने कहा अब ग्रामीणों में भी नक्सलियों का भय खत्म हो चुका है। यही कारण है की गुमियापाल और हिरौली जैसे अति संवेदनशील क्षेत्र के ग्रामीण और समर्पित नक्सली ट्रैक्टर व कृषि उपकरण की मांग कर रहे हैं। पहले समर्पित नक्सली फोटो खिंचवाने से भी डरते थे कि कहीं नक्सली उनकी हत्या न कर दें, लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है। जिले में नक्सली पूरी तरह बैकफुट पर हैं, दंतेवाड़ा पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *