रायपुर। कमरे में रखा लेपटॉप चोरी कर लेने की रिपोर्ट सिविल लाईन थाने में दर्ज करायी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार होटल गुुरु के पीछे बस स्टैण्ड पंडरी निवासी श्रेयांस मल्लेवार 21 वर्ष पिता प्रवीण मल्लेवार ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि 1 जून को किसी अज्ञात व्यक्ति ने दोपहर 11 से 2 के बीच उसके कमरे में प्रवेश कर टेबल रखा डेल कंपनी का लेपटॉप अनुमानित कीमत 20 हजार रुपये को चोरी कर लिया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।