वर्चुअल योगाभ्यास का शुभारंभ 31 को

रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय धुम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर 31 मई को वर्चुअल योगाभ्यास एवं योग परामर्श कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। समाज कल्याण मंत्री एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा कोविड-19 की भौतिक चिकित्सा से स्वस्थ्य हुए व्यक्तियों, होम आईसोलेशन एवं क्वेरिटाइन में रह रहे व्यक्तियों, उनके परिवार के सदस्यों, वैक्सीन का प्रथम डोज ले चुके व्यक्तियों एवं वरिष्ठ नागरिकों सहित जन सामान्य में कोविड-19 के प्रभावों को कम करने एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से वर्चुअल योगाभ्यास एवं योग परामर्श कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 31 मई 2021 अन्तराष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस से निरंतर किया जाना हैं।
समाज कल्याण कार्यालय ,रायपुर के संयुक्त संचालक ने बताया कि कार्यक्रम को अधिक से अधिक जनसामान्य तक लाभ पहुंचाने हेतु लिंक https://forms.gle/cTMpwNVMwMHoktkx7 पर पंजीकरण कराना आवश्यक हैं। उन्होंने बताया कि इस आशय का पत्र नगर पालिका निगम रायपुर एवं बिरगांव के आयुक्त ,पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं नगरी निकाय के अधिकारियों को प्रेषित किया गया है। उन्होंने अनुरोध किया हैं कि दिए गये लिंक पर अधिक से अधिक जनसामान्य के पंजीकरण हेतु अपने अधीनस्थों और संबंधितों को निर्देशित करने का कष्ट करें, ताकि कार्यक्रम का लाभ जनसामान्य तक पहुंच सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *