प्रथम मुख्यमंत्री जोगी को नम आंखों से किया याद

खरसिया। जोगी कांग्रेस के युवाओं ने छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी को हृदयतल की गहराइयों से याद किया। प्रथम पुण्यतिथि पर जोगी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा के दौरान तरुण ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने जो सच्चा विकास किया है, उसे छत्तीसगढ़वासी तथा खरसिया अंचल के वासी कभी नहीं भूल पाएंगे। क्षेत्र के किसानों के लिए गांव गांव में नहर का जाल तथा आमजनों की महती जरूरत को ध्यान में रखकर उन्होंने खरसिया में 100 बिस्तर का अस्पताल बनवाया।
वे प्रदेश प्रदेश राजनीति के महानायक थे। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे. से मोनू केसरी, सतीश शर्मा, शहबाज खान कमलेश लहरे, देव कुर्रे, किशन राठौर, भूपेंद महंत, विनोद महंत अंशु, विशाल पटनायक, राहुल निषाद, जयकिशन कुर्रे, वंश राठिया, बिट्टू राठौर, पिंटू यादव, कमल राठौर, किशोर राठिया, गुरुदेव जोल्हे, पदम शर्मा, पप्पू पटेल, आशु पटेल, विकाश अग्रवाल, संतोष यादव, कल्लू यादव, राजेश दर्शन अशोक जायसवाल, जितेंद्र शर्मा, विष्णु राठौर, विशाल रेलवानी, वैभव साव, विष्णु सारथी, आदित्य कुमार, करण कुमार, सूरज सिंह राजपूत सरोज केवट आदि अनेक युवाओं ने जोगी जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *