बीजापुर। जिले के रानीबोदली मुरकीनार कांड में शामिल 7 इनामी नक्सलियों ने आईजी पी. सुंदरराज के सामने आत्मसमर्पण किया है। बताया जा रहा है कि, इन सात नक्सलियों में 3 महिला नक्सली भी शामिल हैं। शासन की नीतियों से प्रभावित होकर अपने आपको पुलिस के सामने आत्मसमर्पित किया है।
नक्सलियों की खोखली विचारधारा से अब मोह भंग हो रहा है
मिली जानकारी के मुताबिक शासन की चलाई जा रही पुनर्वास योजना के तहत आए दिन नक्सली पुलिस के सामने आम्तसमर्पण कर रहे हैं। इसकी बड़ी वहज ये भी है कि, नक्सलियों की खोखली विचारधारा से अब उनका मोह भंग हो रहा है। इसी के अंतर्गत आज तीन महिला व चा पुरूष नक्सलियों सहित कुल सात ने बस्तर आईजी पी सुंदरराज, सीआरपीएफ डीआईजी कोमल सिंह, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के सामने अपने हथियार डाले हैं।