चेन्नई। देश में कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा दिया है। अभी देश की जनता दूसरी लहर का ही सामना कर रही है कि वैज्ञानिकों ने तीसरी लहर की चेतावनी दे दी है। इसी बीच कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच तमिलनाडु सरकार ने दो हफ्तों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है।
तमिलनाडु में 10 मई से संपूर्ण लॉकडाउन शुरू होगा और दो हफ्तों तक जारी रहेगा। राज्य में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है।