कोरोना अपडेट : दूसरे दिन भी 4 लाख से अधिक मामले, 3915 की मौत

देश में हर घंटे 150 मौत
नई दिल्ली।
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर लगातार कहर बरपा रही है। गुरुवार को भी संक्रमितों का आंकड़ा चार लाख पार कर गया। गुरुवार को देशभर में कुल 4,14,188 नए मामले सामने आए और 3915 लोगों की मौत हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब कोरोना संक्रमण के कुल मामले 2,14,91,598 हो गए हैं, जिनमें 1,76,12,351 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 2,34,083 मरीजों ने अपनी जान गंवा दी है। वहीं, कुल सक्रिय मामलों की संख्या 36,45,164 है। देश में अब तक 16,49,73,058 लोगों को टीका लग चुका है।
00 10 दिनों में 36,110 लोगों की मौत
पिछले 10 दिनों से रोजाना तीन हजार से अधिक लोगों की मौत हो रही है। इस तरह कसे 10 दिन में कुल 36,110 लोगों की मौत हुई है। यानी हर घंटे में 150 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
10 दिनों की अवधि में किसी भी देश में मौत का ये सर्वाधिक आंकड़ा है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक अमेरिका में 10 दिनों में 34,798 लोगों की मौत हुई थी। ब्राजील में 10 दिनों में 32,692 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी।
देश में पिछले 24 घंटे में कुल 4,14554 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। बुधवार को 4,12,784 लोग संक्रमित पाए गए थे। 13 राज्यों में पिछले 24 घंटे में 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है। 6 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में अब तक की सबसे अधिक मौतें हुईं।
जनसंख्या के हिसाब से सबसे छोटे राज्य उत्तराखंड में 151 लोगों की जान गई जो कि देश में 10वां सबसे अधिक आंकड़ा रहा। उत्तराखंड के हरिद्वार में ही कुंभ मेले का आयोजन हुआ था।
00 महाराष्ट्र में 853 की मौत
महाराष्ट्र में भी मौतों की संख्या में कमी आती नहीं दिख रही है। बीते 24 घंटे में यहां 853 लोगों की मौत हुई। उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और दिल्ली में मौत का आंकड़ा 300 से अधिक रहा। छत्तीसगढ़ में 200 से अधिक की जान गई।
तमिलनाडु में 195, राजस्थान में 161, प. बंगाल में 117, केरल में 63 और जम्मू-कश्मीर में 52 लोगों की मौत हुई। गुरुवार 6 मई को लगातार 16वां दिन रहा जब संक्रमण के मामले तीन लाख से अधिक रहे। महाराष्ट्र में 50 हजार से अधिक मामले आ रहे हैं, दूसरे नंबर पर कर्नाटक रहा जहां गुरुवार को 49,058 मामले सामने आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *