नई दिल्ली। चार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के विधानसभा चुनावों के नतीजे सामने आ गए हैं। अंतिम नतीजों और रुझानों से भाजपा के शानदार प्रदर्शन और कांग्रेस के फ्लाप शो की तस्वीर साफ है। इन नतीजों ने मोटे तौर पर सत्ता विरोधी लहर को भी खारिज कर दिया। बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने, असम में भाजपा ने और केरल में एलडीएफ ने सत्ता बरकरार रखी है।
तमिलनाडु और पुडुचेरी में सत्ता परिवर्तन हो रहा है। तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक को हराकर स्टालिन के नेतृत्व में द्रमुक सत्ता में आ रही है। वहीं पुडुचेरी में राजग ने यूपीए के हाथ से सत्ता ले ली है। अब इन राज्यों में नई सरकार के गठन का काम तेज हो गया है। ममता बनर्जी सोमवार को राज्यपाल से मिलेंगी और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगी। वहीं टीएमसी नंदीग्राम में दोबारा मतगणना की मांग की और ऐसा नहीं होने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जा सकता है।