रायपुर। कोरोना के होम आइसोलेशन वाले मरीजों को आपात स्थिति में हॉस्पिटल पहुंचाने के लिए जिला पंचायत रायपुर में 24 घंटे कोरोना कंट्रोल रूम संचालित हो रहा है। कंट्रोल रूम में अधिकारियों-कर्मचारियों को ड्यूटी 4 पालियों लगाई गई है। किसी भी आपात स्थिति में एम्बुलेंस सेवा अथवा कोविड केयर सेंटर के प्रभारी डॉक्टर से समन्वय के लिए एओ लॉरी, उप संचालक रोजगार तथा डीके सिंह उप संचालक मत्स्य पालन को सहायक नोडल नियुक्त किया गया है, और उनके सहयोग के लिए 10 अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।