धमतरी। आदिवासी विकास विभाग की ओर से गरियाबंद जिले में 13 एवं 14 नवंबर को संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जिले के नगरी विकासखण्ड स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह का शानदार प्रदर्शन रहा। सहायक आयुक्त एवं सचिव जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति से मिली जानकारी के मुताबिक बालिका वर्ग के कबड्डी में कुमारी झरना नेताम एवं टीम, लंबी कूद में कुमारी सानिया मरकाम, 400 मीटर दौड़ में कुमारी तुलसी, गोला फेंक और तवा फेंक में कुमारी झरना नेताम तथा कराटे में कुमारी धारणी नेताम तथा बालक वर्ग के फुटबॉल में राघवेन्द्र और तवा फेंक में मूलचंद प्रथम स्थापन पर रहे। इसी तरह बालिका वर्ग के खो-खो में कुमारी पूर्णिमा एवं टीम, गोला फेंक और तवा फेंक में कुमारी प्रिया नेताम, 100 मीटर दौड़ में कुमारी तुलसी तथा बालक वर्ग के 100 और 200 मीटर दौड़ में सौरभ, 400 मीटर दौड़ में निकलेश एवं बैडमिंटन युगल में सौरभ और निकलेश दूसरे स्थान पर रहे। तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों में 100 मीटर दौड़ शेखर कुमार, 200 मीटर दौड़ टिकम सिंह, 400 मीटर दौड़ खुमान सिंह ठाकुर, गोला फेंक डेविड कुमार, बैडमिंटन सिंगल कुमार धात्री और बैडमिंटन युगल कुमारी धात्री तथा कुमारी श्वेता सोम शामिल हैं।