नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रही है। शुक्रवार को कोरोना के सर्वाधिक 81 हजार से ज्यादा मामले सामने आए और 469 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, दिल्ली सरकार ने आज इसे लेकर आपात बैठक भी बुलाई है। महाराष्ट्र में दोबारा लॉकडाउन लगाया जा सकता है। इसके अलावा एक कोरोना टीकाकरण अभियन की रफ्तार तेज हो गई है। एक अप्रैल को 36 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया, वहीं अबतक छह करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की खुराक ले चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देशभर में 50356 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए और अब तक 1 करोड़ 15 लाख 25 हजार 39 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के एक्टिव मामलों में 31110 की बढ़ोतरी हुई है और देशभर में 6 लाख 14 हजार 696 लोगों का इलाज चल रहा है।
देश में कोरोना वायरस से हालात बिगड़ते जा रहे हैं और नए केस का आंकड़ा 1 अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा पहुंच गया है। 1 अक्टूबर को 81,484 केस आए थे। इस साल 1 फरवरी को देशभर में सिर्फ 8635 नए मामले दर्ज किए गए थे। एक दिन में कोरोना मामलों की ये संख्या इस साल सबसे कम थी।
00 महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा खराब हैं हालात
कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को राज्य में पिछले 24 घंटे में 43183 नए मामले सामने आए, जबकि 249 लोगों की मौत हुई। इसके बाद कोरोना के कुल मामलों की संख्या 28,56,163 हो गई है और 54898 लोगों की मौच हो चुकी है। राज्य में अब तक कोविड-19 से 24,33,368 लोग ठीक हो चुके हैं और 3,66,533 एक्टिव केस मौजूद हैं।
00 6.87 करोड़ लोगों को लग चुकी हैं वैक्सीन
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि 1 अप्रैल को 36 लाख 71 हजार 242 लोगों को वैक्सीन को डोज दी गई। देशभर में अब तक 6 करोड़ 87 लाख 89 हजार 138 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। बता दें कि 1 अप्रैल से 45 साल से ज्यादा उम्र से सभी लोगों को टीका लगाने की शुरुआत हो चुकी है, जबकि इससे पहले 45 से 59 साल के गंभीर बीमारी से ग्रसित और 60 साल से ज्यादा उम्र से लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार देशभर में गुरुवार को 11 लाख 13 हजार 966 सैंपल टेस्ट किए गए थे। देशभर में अब तक (1 अप्रैल) कोरोना वायरस के लिए 24 करोड़ 59 लाख 12 हजार 587 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।