बलरामपुर। बलरामपुर जिले में दिन दहाड़े दम्पत्ति की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है। बलरामपुर जिले के पस्ता थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उलिया के जंगल में मुख्य मार्ग में गुरुवार को पति-पत्नी की सरेराह हत्या कर दी गई। इससे इलाके में दहशत का माहौल है। दोनों पति-पत्नी बाइक से अपने घर जा रहे थे। तभी रास्ते में रास्ता रोककर उनके सिर को बुरी तरह कुचल कर हत्या की गई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक विजय नगर मेघुली के रहने वाले रहमतुल्लाह और आइशूनिशा अपने बेटी के ससुराल नावाडीह विवाद सुलझाने के लिए गए हुए थे। बेटी के ससुराल से दोनों पति-पत्नी बाइक में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। तभी रास्ते में अज्ञात लोगों ने रास्ता रोककर बेरहमी से उनकी हत्या कर दी। इस वारदात से पूरे इलाके में लोग दहशत में है। सूचना मिलने के बाद जिले के एसपी रामकृष्ण साहू और अंबिकापुर से फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है, पुलिस ने हत्या की आशंका मानकर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या का कारण स्पष्ट होगा। पुलिस की टीम संदिग्धों की तलाश में जुट गई है।