अच्छी किस्म के स्पंज आयरन में मिलावट का खेल, ड्रायवर समेत दो आरोपी गिरफ्तार…..

कोतवाली पुलिस की मिलावट का भंडाफोट, बेचा गया 1 टन स्पंज आयरन व ट्रक की जप्ती…..
आरोपीगण भेजे गये रिमांड पर, कोतवाली में कल कम्पनी मैनेजर ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट…..
रायगढ।
सोमवार को थाना प्रभारी मनीष नागर के नेतृत्व में आर.एस.इस्पात कम्पनी को भेजे जाने वाले अच्छी क्वालिटी के स्पंज आयरन में ड्रायवर की मदद से खराब किस्म के स्पंज आयरन की मिलावट करने के अपराध में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
मिली जानकारी के अनुसार मेसर्स इण्ड सिनर्जी लिमिटेड ग्राम कोटमार मौहापाली रायगढ़ के असिस्टेंट मैनेजर चंदन श्रीवास्तव द्वारा 21 मार्च को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि कम्पनी द्वारा दिनांक 19.03.2021 स्पंज आयरन मात्रा 38.100 मी.टन किमती रू. 12,19,276 को बिल्टी नं. 377 के अनुसार मां अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट के माध्यम से ट्रक क्रमांक CG 04 JB-4026 में वाहन चालक संजीत कुमार रवि के माध्यम से आर.एस.इस्पात (रायगढ़)प्रा.लि. पूंजीपथरा के लिए रवाना किया गया था । 21 मार्च को आर.एस.इस्पात द्वारा भेजे गये स्पंज आयरन को खराब होने के संबंध में इण्ड सिनर्जी से शिकायत कर जारी बिल्टी नं. 377 को रिजेक्ट कर दिया गया । जिसकी जानकारी होने पर कम्पनी इण्ड सिनर्जी द्वारा क्वालिटी विभाग के केमिस्ट को आर.एस.इस्पात भेजा गया, जांच पर वाहन चालक द्वारा स्पंज आयरन में रिजेक्ट माल की मिलावट कर माल आर.एस.इस्पात लाया गया था । वाहन चालक संजीत कुमार रवि की भूमिका को लेकर दिये गये लिखित आवेदन पर से धारा 407,34 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया । थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा सहायक उप निरीक्षक दिलीप बेहरा, प्रधान आरक्षक शंकर सिंह क्षत्रीय एवं आरक्षक विनोद शर्मा को जांच विवेचना कार्यवाही के लिये रवाना किये जिनके द्वारा ड्रायवर संजीत कुमार रवि से पूछताछ करने पर रास्ते में ग्राम लाखा में रोड किनारे अपने परिचित मिठ्ठमुड़ा जूटमिल के विक्की सारथी को लगभग एक टन स्पंज आयरन बेचकर वहां रखे खराब माल (स्पंज आयन) को मिलाकर आर.एस.इस्पात ले कर जाना बताया । पुलिस टीम द्वारा आरोपी ड्रायवर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, जहां आरोपी विक्की सारथी मिला जिसने पूछताछ में अपराध कबूल किया है । आरोपियों के मेमोरंडम पर वाहन क्रमांक CG 04 JB-4026 एवं 01 टन स्पंज आयरन की जप्ती की गई है । आरोपी 1- संजीत कुमार रवि पिता शीतल राम रवि उम्र 22 साल निवासी डंडीला खुर्द थाना रहेला जिला पलामु (झारखंड) 2- विक्की सारथी पिता स्व. शंकर सारथी उम्र 22 साल निवासी मिट्ठूमुड़ा चौकी जूटमिल थाना कोतवाली रायगढ़ को गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *