रायपुर। राज्य सरकार ने अब से कुछ देर पहले आदेश जारी करते हुए सात एडिशनल एसपी के स्थानांतरण कर दिए हैं। इनमें सरगुजा के बहुचर्चित एडिशनल एसपी ओम चंदेल शामिल हैं जिनका ट्रांसफ़र सुकमा किया गया है।उनकी जगह पर सुनील शर्मा को अंबिकापुर भेजा गया है।
दुर्ग में पदस्थ रहे रोहित झा को बिलासपुर, दुर्ग में पदस्थ प्रज्ञा मेश्राम को दुर्ग में ही IUCAW, बिलासपुर में पदस्थ संजय ध्रुव को दुर्ग, कोंडागांव में पदस्थ अनंत साहू को दुर्ग जबकि राजनांदगाँव में पदस्थ मणिशंकर चंद्रा को नक्सल ऑपरेशन नारायणपुर भेजा गया है।
यह आदेश अब से कुछ देर पहले राज्य सरकार ने जारी किए हैं।