1971 युद्ध की स्वर्ण जयंती मनाने के लिए साइकिल रैली का आयोजन

रायपुर। भारतीय सेना का छत्तीसगढ़ और ओडिशा सब एरिया (COSA) दिनांक 14 मार्च 2021 को छत्तीसगढ़ के सेना के बहादुर दिग्गजों, जिन्होंने 1971 के बांग्लादेश मुक्ति युद्ध में भाग लिया था,उनके सम्मान में साइकिल रैली और दौड़ का आयोजन कर रहा है । वर्ष 2020- 21 पाकिस्तान पर भारतीय सशस्त्र बलों की ऐतिहासिक सैन्य जीत का स्वर्ण जयंती है। जिसे ‘स्वर्णिम विजय वर्ष के रूप में मनया जा रहा है। इस निर्णयक जीत के परिणामस्वरूप पाकिस्तान का तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान पर नियंत्रण समाप्त हो गया, जिससे बांग्लादेश के संप्रभु राष्ट्र के जन्म का मार्ग प्रशस्त हो गया था।‘स्वर्णिम विजय वर्ष’समारोह का उद्घाटन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 दिसंबर 2020 को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक नई दिल्ली के अनन्त ज्योति से‘स्वर्णिम विजय मशाल’को जलाकर किया।
बांग्लादेश मुक्ति युद्ध एक आदर्श उदाहरण है, जहां नागरिकों की आकांक्षाओं को निर्णायक सैन्य कार्रवाई के द्वारा सम्पूर्ण किया गया है। यही उत्साह बरकार रखते हुवे छत्तीसगढ़ और ओडिशा सब एरिया रायपुर निवसियो और उनके युद्ध नायकों को एक साथ लाने के उदेश्य से, नया रायपुर में शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पास सब एरिया मुख्यालय से 25 किलोमीटर साइकिल रैली और 7 किमी दौड़ का 14 मार्च 2021 को सुबह 7 बजे आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सशस्त्र बल,अर्धसैनिक बल,एन सी सी कड़ेट्स,दिग्गज और नागरिक गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *