रेलवे कार्यालय में लगी भीषण आग, दमकल कर्मी और पुलिस समेत 9 लोगों की मौत

मुख्यमंत्री बनर्जी ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख मुआवजे और सरकारी नौकरी देने किया ऐलान
पीएम मोदी ने भी किया मुआवजे का ऐलान
कोलकता।
कोलकता के स्ट्रैंड रोड पर सोमवार शाम न्यू कोयलाघाट बिल्डिंग की 13वीं मंजिल पर भीषण आग लग गई। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में चार दमकलकर्मी, एक एसआई, दो आरपीएफ सहित 9 लोगों की मौत हो गई। दमकल के 15 इंजनों ने कड़ी मशक्कत के बाद देर रात आग पर काबू पाया।
आग लगने के बाद पैसेंजर रिजर्वेशन सर्विस सर्वर का पावर कट कर दिया गया। इस वजह से आग पर जल्दी काबू पाया जा सके। इस बिल्डिंग में ईस्टर्न रेलवे का कार्यालय है। बिजली बंद करने के कारण सर्वर ठप पड़ गया, जिससे पूर्वी भारत में कंप्यूटराइज टिकट बुकिंग प्रभावित हुई है।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इस घटना पर शोक जाहिर किया। उन्होंने बताया कि इस घटना में चार दमकलकर्मी, दो रेलवे कर्मी और एक एएसआई समेत 9 लोगों की मौत हो गई। रेल मंत्री ने रेलवे की तरफ से राज्य सरकार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
पीयूष गोयल नेकहा कि आग की वजह जानने के लिए एक रेलवे के चार अधिकारियों के नेतृत्व में उच्चस्तरीय जांच कमेटी बनाई गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुख जताया है। साथ ही हादसे में मरने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपये एवं घायलों को 50 हजार रुपये की मदद देने का ऐलान किया है।
घटना स्थल पर पहुंचीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह बहुत दुखद है। मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया। साथ ही ममता बनर्जी ने कहा कि जिस बिल्डिंग में आग लगी है वो रेलवे की है। ममता ने कहा कि रेलवे ने बिल्डिंग का नक्शा उपलब्ध नहीं कराया है।
ईस्टर्न रेलवे ने भी जानकारी दी कि अब तक आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है। रेलवे ने इस हादसे की उच्चस्तरीय जांच का आदेश दे दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *