महिलाओं को केंद्र में रखकर बनाई गई शासकीय योजनाएं, ताकि परिवार में उनकी अहमियत और सम्मान बढ़े : डॉ रमन सिंह

भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी और मातृ सम्मान, भारत की आत्मा में है : बृजमोहन अग्रवाल
भाजपा महिला मोर्चा ने किया कोरोना वारियर्स का सम्मान किया
रायपुर।
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा रायपुर जिला द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष मं् भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। सम्मान समारोह में महिला कोरोना वारियर्स को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा कि केंद्र के नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, राशन कार्ड आदि अधिकतर शासकीय योजनाएं महिलाओं को केंद्र में रखकर बनाई गई । ताकि परिवार में उनकी अहमियत और सम्मान बढ़े। स्वच्छ भारत अभियान के तहत घर घर में शौचालय बनाकर महिलाओं को उनका सम्मान दिलवाया।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सीता और पार्वती का देश जहाँ भारत को माता और छत्तीसगढ़ को महतारी कहते हैं, वहाँ नारी सम्मान भारत के आत्मा में बसा है । बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में खेती किसानी का दायित्व महिलाओं के हाथ में है जो उनके आत्मनिर्भर होने का सबूत है।
महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने कहा कि मां, बहन ,बेटी, बहू आदि महिलाएं विभिन्न स्वरूप में घर ,परिवार और बाहर की जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करती हैं। महिलाएं स्वयं सशक्त है केवल उन्हें अपनी शक्ति पहचानने की आवश्यकता है ।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा यह भारत की धरती रानी लक्ष्मीबाई ,रानी दुर्गावती और अवंतीबाई लोधी के रक्त से सिंचित है। छत्तीसगढ़ प्रदेश को मिनीमाता जैसे लोगों ने नेतृत्व प्रदान किया। उनका कार्य अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है।
महिला मोर्चा रायपुर जिला अध्यक्ष सीमा संतोष साहू ने कहा महिलाएं घर परिवार व संसार की धुरी है ।आज आवश्यकता उन्हें शिक्षित व आत्मनिर्भर होकर नेतृत्व की बागडोर अपने हाथ में लेने की है । आज के आधुनिक युग में महिलाएं कहीं से कमजोर नहीं है जब जब उन्हें मौका मिला उन्होंने अपने को साबित किया है। हमें यह जानना चाहिए कि जब एक व्यक्ति शिक्षित होता है तो वह शिक्षित होता है परंतु जब एक महिला शिक्षित होती तो पूरी एक पीढ़ी शिक्षित होती है।
कार्यक्रम को प्रदेश उपाध्यक्ष मीनल चौबे, ममता साहू ,शताब्दी पांडेय,मिनी पांडेय,मोटीवेटर स्पीकर शिल्पी नायर ने संबोधित किया इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी कवित्री सुनीता शर्मा ने काव्य पाठ किया । कार्यक्रम का मंच संचालन वंदना मुखर्जी ने किया वह घर रोशन स्वप्निल मिश्रा ने किया ।
कार्यक्रम में महिला मोर्चा के पदाधिकारी डॉ किरण बघेल, कृतिका जैन,सविता साहू, मनोरमा हनौतिया, संगीता जैन, सुनिता नागरानी, उर्मिला शर्मा, सीमा सिंह, तिलेश्वरी धुरंधर, मीली बेनर्जी, सुषमा पंकज निर्मलकर, प्रीति अग्रवाल, माया शर्मा, करुणा तिवारी, सुमन यादव, गीता रेड्डी, स्वाती शर्मा, एवं समस्त मंडल अध्यक्ष व जिला पदाधिकारी वह मात् शक्तियां उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *