कोरिया । चेम्बर चुनाव में मतदान की तिथि नजदीक आते ही व्यापारी एकता पैनल के बाद जय व्यापार पैनल ने मनेन्द्रगढ़ रैली निकाल कर जय व्यापार पैनल को वोट करने आग्रह किया।
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चुनाव 2021 की सरगर्मी तेज हो गयी है। चेम्बर के इतिहास में पहली बार सरगुजा संभाग का चुनाव 11 मार्च को मनेन्द्रगढ़ में होने जा रहा है। जिसमें जय व्यापार पैनल दिया छाप से व व्यापारी एकता पैनल कलश छाप से आमने-सामने हैं। एक ओर जहां व्यापारी एकता पैनल के प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल का बीते दिनों मनेन्द्रगढ़ में व्यापारियों के साथ संवाद कर अपने पैनल को जिताने के लिए प्रचार कर चुके हैं वहीं शनिवार को जय व्यापार पैनल के प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी ने मनेन्द्रगढ़ में रैली निकाल कर व्यापारियों से डोर टू डोर मिलकर जय व्यापार पैनल के दिया छाप को जिताने का आग्रह कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि चेम्बर चुनाव में कोरिया से उपाध्यक्ष व मंत्री के पद पर दोनों पैनल प्रत्याशी मनेंद्रगढ़ निवासी होने के कारण चुनाव की सरगर्मी शहर में ज्यादा नजर आ रही है।