रायपुर। सरस्वती नगर इलाके में एक युवक की लाश बुरी तरह से जख्मी हाल में पटरी पर पड़े मिली। मिली लाश को देखकर अंदेशा बात किया जा रहा है कि युवक ट्रेन की चपेट में आने की वजह से जख्मी हुआ और उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की लाश को बरामद कर लिया है और उसे फिलहाल मरचुरी में रखा गया है। लाश की बरामदगी के बाद उसके शिनाख्ती की कोशिश हुई, लेकिन पता नहीं चल पाया। पुलिस जांच में जुटी हुई है।