बालोद जिला कांट्रेक्टर एशोसिएशन ने चार सुत्रीय मांगो को लेकर किया धरना प्रदर्शन व सूबे के सीएम व अधिकारियों के नाम सौंपा ज्ञापन

बालोद। बालोद जिला कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने गुस्र्वार को अपने विभिन्न मांगों को लेकर ज़िलें के जयस्तंभ चौक में दोपहर 12 से तीन बजे तक एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। इस धरना प्रदर्शन के दौरान कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने अपनी मांगों कोलेकर जहां अपनी आवाज बुलंद किए वही इस धरना प्रदर्शन के बाद सभी ठेकेदारों ने मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर अभिषेक दीवान को ज्ञापन सौपा। संघ द्वारा चार सूत्रीय प्रमुख मांगों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ विभागीय मंत्रियों व विभागीय अधिकारियों के नाम इस ज्ञापन को सौंपा गया था बावजूद इसके अब तक राज्य सरकार ने ठेकेदारों की मांग पर कोई पहल नहीं की है। जिसके चलते शासन का ध्यान आकर्षित करने जिला मुख्यालय में गुस्र्वार को एक दिवसीय सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया गया। ठेकेदार संघ की चार सूत्रीय मांगों में ठेकेदार संघ गौण खनिज रायल्टी के लिए राज्य शासन द्वारा राजपत्र में प्रकाशित दरें एवं बाजार दर पर निर्माण कार्यों में ठेकेदारों से की जा रही कटौती, जीएसटी, लेबर वेलफेयर टैक्स व अन्य कटौतियों के साथ ही पांच व दस वर्ष का रखरखाव करने के नियमों को वापस लेना प्रमुख है। संघ ने बालोद जिलाधीश और श्रम विभाग द्वारा जारी लेबर लाइसेंस के जारी आदेश पर पुनर्विचार और 50 लाख तक के टेंडर मैनुअल बुलाए की मांग भी की है। संघ के पदाधिकारियों ने मांग पूरी नहीं होने पर धरना प्रदर्शन करने के साथ ही टेंडर का बहिस्कार करने की चेतावनी भी दी है। धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष जाहिद खान के अलावा, विनोद बंटी शर्मा, विवेक पांडे, शैलेश सिंह, रोहित चंदेल, संजय दुबे, दीपक चोपड़ा, केश कुमार, अमित जैन, अजय बाफना, शंकर चेनानी, खेमसिंह राजपुरिया, पुषोत्तम सेन, दाऊद खान, प्रमोद यादव, नरेंद्र देशलहरा, साजन पटेल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *