रायपुर। विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन आज अनुपूरक बजट के प्रावधानों पर चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को सदन में 505 करोड़ 707 रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया था। सरकार आज उसपर चर्चा के बाद पारित कराने की कोशिश करेगी।
विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत सोमवार को राज्यपाल अनुसूईया उइके के अभिभाषण से हो चुकी है। अभिभाषण के बाद पहले दिन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी। मंगलवार को पहला मौका मिलते ही विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की। कानून व्यवस्था के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग पर हंगामा हुआ। इसकी वजह से विधानसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। आज 11 बजे से सदन की कार्यवाही फिर से शुरू होगी।
बताया जा रहा है, आज प्रश्नकाल में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, उद्योग एवं वाणिज्य और उच्च शिक्षा मंत्री अपने विभाग से जुड़े सवालों के जवाब देंगे। शुरुआत में ही भाजपा के चार विधायकों के प्रश्न हैं। विपक्ष के विधायक इन सवालों के जरिये सरकार को घेरने की तैयारी में हैं। शून्यकाल में भाजपा फिर काम रोको प्रस्ताव पर चर्चा की मांग करेगी। मंगलवार के हंगामे को देखते हुए आज भी सदन में हंगामा होने की संभावना बन रही है।
00 धान खरीदी में गड़बड़ी का मुद्दा भी उठेगा
सत्र के तीसरे दिन भाजपा धान खरीदी में गड़बड़ी का मुद्दा उठाएगी। इसके लिए विधायकों ने तैयारी की हुई है। विपक्ष का आरोप है कि खरीफ 2020-21 की खरीदी में सरकार की नीतियोें से किसान परेशान हुए। उनकी पूरी फसल नहीं बिक पाई। सरकार का दावा है कि उसने रिकॉर्ड मात्रा में धान की खरीदी की है। बताया जा रहा है कि सदन में राजिम संगम में कुलेश्वर मंदिर के पास जमा हो चुकी शिल्ट का मामला भी उठाया जाएगा। इसी स्थान पर माघी पुन्नी मेला शुरू हो रहा है।
00 26 मार्च तक सत्र, एक मार्च को आएगा वार्षिक बजट
सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण पूरा हो चुका है। संसदीय कार्यमंत्री ने कृतज्ञता प्रस्ताव पेश कर दिया है। अब 25 और 26 फरवरी को कृतज्ञता प्रस्ताव पर चर्चा होगी। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 26 मार्च तक चलना है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक मार्च को प्रदेश का नया वार्षिक बजट पेश करने वाले हैं।