मुंबई। कहते है कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है। ऐसी एक कोशिश बीती रात रंग लाई है। टीवी के सबसे चर्चित शो बिग बॉस 14 को उसका विनर मिल गया। सिंगर राहुल वैद्य को पीछे छोड़ते हुए रूबीना ने बिग बॉस 14 सीजन अपने नाम कर लिया।
मिली 36 लाख रुपए की राशिछोटी बहू
और शक्ति- अस्तित्व के एहसास की
से हर किसी के दिलों में राज करने वाली रूबीना दिलैन ने बिग बॉस के घर की तमाम चुनौतियों को पार करते हुए ट्रॉफी और 36 लाख रुपए की धनराशि अपने नाम कर ली है। जब शो को होस्ट कर रहे सलमान खान ने विनर के रूप में रूबीना के नाम का ऐलान किया तो हर किसी के चेहरे पर खुशी नजर आई।
रुबीना ने खुद को किया साबित
आपको बता दें कि बिग बॉस के घर की सबसे मजबूत सदस्य रही है। वो घऱ में तो अपने पति के साथ आई थी लेकिन उन्होंने शुरुआत से ही अपना गेम अलग खेला। उन्होंने दोस्ती को ऊपर रखते हुए कई बार दूसरों से पंगा भी लिया। कई बार तो सलमान खान ने भी उनको सुनाया पर वो नहीं रूकी और उन्होंने बीती रात खुद को साबित कर दिया कि वो खुद के दम पर बिग बॉस की विनर बनी है और वो ही इस ट्रॉफी की हकदार हैं।