नई दिल्ली। केरल के सबरीमाला मंदिर में हर उम्र की महिलाओं को प्रवेश देने को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले को बड़ी बेंच को भेज दिया है। आज इस मामले में दायर याचिकाओं पर फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने कहा हमने मामले में नई याचिकाओं को सुना और सभी में धर्म का हवाला दिया गया। कोर्ट ने अपने फैसले में इस पूरे मामले को अब बड़ी बेंच को भेज दिया है जिसके बाद अब 7 जजों की बेंच इस मामले में सुनवाई करेगी। फिलहाल पांच जजों की बेंच में से तीन जजों ने इसे बड़ी बेंच को भेजने की वकालत की वहीं दो जज कोर्ट के पुराने फैसले पर बने रहने के पक्ष में थे।इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा है कि उसके द्वारा 28 सितंबर 2018 को सुनाए गए फैसला अब भी लागू रहेगा। हालांकि, कोर्ट ने यह भी कहा है कि यह राज्य सरकार पर निर्भर है कि वो इसको लागू करे या नहीं।