भाजपा कार्यकर्ता डॉ. दीप चटर्जी के घर पर चारुलता पांडेय ने समर्थकों के साथ पहुंच मचाया हंगामा और की तोड़फ़ोड़

भिलाई। स्मृति नगर प्लॉट नंबर 617 सड़क 34 निवासी आरएसएस व बीजेपी के सक्रिय कार्यकत्र्ता डॉ. दीप चटर्जी के स्मृति नगर स्थित निवास पर रविवार की दोपहर 1 बजे राज्यसभा सांसद की भाभी एवं शाही दशहरा आयोजन समिति की संयोजिका चारूलता पाण्डेय अपने समर्थकों के साथ हल्ला बोल दिया। दीप चटर्जी के घर पर चारूलता पाण्डेय के समर्थकों ने जमकर अपने दोनों पुत्रों व पुरुष-महिला समर्थकों ने जमकर हंगामा मचाते हुए तोडफोड़ करते हुए गाली-गलौच की।
सोशल मीडिया में इसका वीडियो जमकर वायरल भी हो रहा है। सूचना मिलने के बाद स्मृति नगर पुलिस ने मामले में बीच बचाव किया। फिलहाल मामले में चारूलता पाण्डेय का पक्ष शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचा है। महिलाओं ने दीप चटर्जी पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए शिकायती आवेदन दिया है। चारुलता पांडे और इस दौरान घर के गमले व अन्य सामानों को तोडफोड़ कर क्षति पहुंचाई गई। हंगामें का कारण फेसबुक पर एक टिप्पणी है। बताया गया है कि चारुलता पांडे जो कि हर वर्ष महिलाओं द्वारा कराए जाने वाले शाही दशहरा के आयोजन पर डॉ चटर्जी द्वारा फेसबुक पर आयोजकों व महिलाओं को चंदा चोर महिलाओं पर अशोभनीय टिप्पणी से काफी खफा थी वह उत्तेजित महिलाओं ने स्मृति नगर थाने में पहुंचकर डॉक्टर दीप चटर्जी के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर उनके खिलाफ एफआईआर व गिरफ्तारी की मांग की। उधर इस पूरे मामले में चारुलता पांडे ने दो टूक शब्दों में कहा कि मैं छत्तीसगढ़ की बहू हूं। छत्तीसगढ़ की मां,बेटी,बहू के अपमान को बर्दाश्त नहीं करुंगी।
डॉक्टर दीप चटर्जी ने फेसबुक पर महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की है। वे कांग्रेस-भाजपा पार्टी की प्राथमिक सदस्य नहीं है। जब से हम महिलाओं द्वारा शाही दशहरा का आयोजन कर रही हैं, तब से लेकर वे लगातार खफा नजर आ रहे है। मैं हमेशा महिला सशक्तिकरण के लिए काम करती हूं। महिलाओं के अपमान के लिए वह हमेशा महिलाओं के साथ खड़ी है। पार्टी फंड में 50 हजार रु. दिए है उसे वे स्वयं जाने, उससे मेरा कोई लेना देना नहीं है। मैं किसी भी पार्टी की प्राथमिक सदस्य नहीं हूं। चाहे वह कांग्रेस हो या भाजपा हो। मैं सिर्फ और सिर्फ महिलाओं के मान-सम्मान की लड़ाई सड़क से लेकर थाने तक लडऩे आई हूं आगे भी लडूंगी। स्मृति नगर थाने में बड़ी संख्या में राज्यसभा सांसद सरोज पांडे के समर्थक व शाही दशहरा आयोजन समिति के कार्यकर्ता व महिलाएं बड़ी संख्या में मौजूद थे।
00 कांग्रसी मारते तो ठीक था यहां तो अपनी ही पार्टी के लोग कर दिये मारपीटी : चटर्जी
उधर इस पूरे मामले में डॉ चटर्जी का कहना है कि आज दोपहर 1बजे के लगभग मेरे घर पर चारुलता पांडे और उसके दो पुत्र व भाजपा कार्यकर्ता प्रताप सिंह, संजय शर्मा, गोपाल बिष्ट व बड़ी संख्या में महिलाएं उनके घर में पहुंची और महिलाओं ने उनके घर में घुसकर तोड?ोड़ की। मेरी बेटी मां और पत्नी के साथ में बदतमीजी की, गाली गलौज की और अभद्रता से पेश आए। इस पूरे मामले को लेकर घटना की जानकारी पार्टी के सांसद विजय बघेल व भाजपा वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन को अवगत करा दिया गया है। विधायक भसीन डॉ. दीप के घर भी पहुंचे थे। दीप चटर्जी ने आगे कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है। ऐसे में कांग्रेस के लोग मुझे व मेरे परिवार को मारते तो ठीक था, यहां तो मेरी ही पार्टी के लोग मेरी जान के दुश्मन बन गए है। मेरी बेटी यदि दरवाजे में ताला नहीं लगाती तो शायद आज हमारे परिवार में किसी की भी जान जा सकती थी।
00 आज से ढाई वर्ष पहले मैने भाजपा पार्टी फंड में भवन निर्माण हेतु 50 हजार :
दिए थे, लेकिन बीजेपी पार्टी संगठन सही ढंग से काम नहीं कर रहा है। इस वजह से मैंने सोशल साइट फेसबुक पर उसे वापस करने की बात दो-तीन दिन पहले कही थी। इसी बात को लेकर शाही दशहरा के आयोजकों को चंदा चोर भी कहा था। लेकिन किसी भी महिला का अपमान मेरे द्वारा नहीं किया गया, और मेरा उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ बीजेपी के आंतरिक लोकतंत्र को ठीक करना है। मेरे साथ हुए इस पूरे मामले को लेकर पार्टी के शीर्ष नेताओं तक अपनी बात रखूंगा। चारुलता पांडे व उनके समर्थकों द्वारा किया गया अपराध अक्षम्य है, इसकी मैं कठोर शब्दों में निंदा करता हूं। एमएलए श्री भसीन से आपबीती बताते हुए कहा कि चारुलता उन्हें कहती हैं कि वह सांसद विजय बघेल का दलाल है, तो मैं आज सीना ठोक कर कहता हूं कि मैं बीजेपी पार्टी का दलाल हूं । लेकिन पूरा भिलाई जानता है कि शाही दशहरा के नाम पर चंदा वसूली कौन करता है। डॉ. दीप के घर हुए घटना की जानकारी लगते ही बीजेपी, संघ व बंगाली समाज के लोग बड़ी संख्या में पहुंच गए थे। दीप चटर्जी ने छत्तीसगढ़ पुलिस का भी धन्यवाद किया। पुलिस सही समय पर पहुंच गई थी।
00 डॉक्टर दीप चटर्जी बीजेपी कार्यकर्ता के यहां हुए इस पूरे घटनाक्रम पर :
कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने भी डॉक्टर दीप का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। आज दोपहर सेक्टर 7 के कांग्रेस नेता लक्ष्मीपति राजू ने भी डॉक्टर दीप से पूरी घटनाक्रम की जानकारी ली और उन्हें भरोसा दिलाया कि पूर्व मेयर व विधायक देवेंद्र यादव उनके साथ पूरी ताकत के साथ खड़े हैं। हरसंभव मदद उनके द्वारा की जाएगी। इस पर डॉ दीप ने कहा कि क्योंकि यह पूरा मामला बीजेपी पार्टी का यह आंतरिक मामला है। इसे वह किसी तरह से राजनीतिक रूप नहीं देना चाहते हैं। मुझे जब भी मदद की जरूरत होगी तो तुम मेरे छोटे भाई हो, मैं तुमसे मदद ले लूंगा। आवश्यकता पड़ेगी तो देवेंद्र यादव की भी मदद लूंगा। उन्होंने लक्ष्मीपति राजू से कहा कि तुम्हारी पार्टी कांग्रेस पार्टी ठीक है। हमारी पार्टी बीजेपी के लोग पूरी तरह बर्बाद हो चुके है। श्री चटर्जी ने आगे कहा कि राजू तुम मेरे छोटे भाई हो थैंक्स फॉर सपोर्ट एंड कॉलिंग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *