रायगढ़। घरेलू गैस, पेट्रोल और डीजल के दाम में हो रही इजाफा को लेकर युवा कांग्रेस ने बुधवार को केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।वहीं पेट्रोल पंप में मोदी है तो महंगाई है ,, पेट्रोल पम्प का मतलब मोदी टैक्स वसूली केंद्र ,, का पोस्टर चस्पा किया।
पेट्रोल डीजल एवं घरेलू गैस की कीमत आसमान छू रही है इस तरह बेतहाशा दामों में वृध्दि होने से देश की जनता के घरो का बजट बिगड़ रहा है जबकि केंद्र में भाजपा समर्थित मोदी सरकार इन्ही महँगाईयो को मुद्दा बनाकर सत्ता में आई थी जबकि अगर गौर किया जाये तो 2014 से पहले विश्व बाजार में कच्चे तेलों का दाम अधिक था उसके बावजूद पेट्रोल डीजल का दाम कम रहता था लेकिन आज विश्व बाजार में कच्चे तेलों का दाम बहुत ही कम है उसके बाद भी पेट्रोल डीजल एवं घरेलू गैस के दामों में बेतहाशा वृध्दि की गई है जिसके विरोध स्वरुप अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के आह्वान पर एवं प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कोको पाढ़ी के निर्देशानुसार स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी से रैली निकलकर रायगढ़ युवा कांग्रेस के द्वारा विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रानू यादव के नेतृत्व में शहर के पेट्रोल पम्पो में ,,मोदी है तो महंगाई है ,, पेट्रोल पम्प का मतलब मोदी टैक्स वसूली केंद्र ,, के नाम का पोस्टर चस्पा कर नारेबाजी कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया एवं मोदी सरकार से पेट्रोल डीजल एवं घरेलु रसोई गैस के दामों को कम करने की मांग की गई आज के प्रदर्शन में युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रानू यादव , जिला महासचिव कौशिक भौमिक , विधानसभा महासचिव अजहर हुसैन , सुजॉय रॉय जिला सोशल मिडिया सह संयोजक दुलला शर्मा , शिवम् भट्ट राजेश चौहान,हरीश यादव , पारस यादव , गोपाल ठाकुर बिट्टू बरेठ , हर्ष भट्ट , विक्की भट्ट ,सिद्दू भट्ट , गोलू अग्रवाल, वश भट्ट, समीर जायसवाल ,विकास चंद्र ,आदर्श भट्ट राकेश यादव, गौरव भट्ट ,सुधीर महंत,अमित यादव,सहित युवा कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।