राजोरी के मंजाकोट में मिला आईईडी, रोकी गई वाहनों की आवाजाही

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के राजोरी जिले के पास मंजाकोट में आइईडी मिला है। संदिग्ध परिस्थितियों में मिले आईईडी के बाद नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह से रोक दिया गया है। इससे पहले मंगलवार को आंतकियों ने अनंतनाग जिले के बिजबिहारा में आईईडी ब्लास्ट किया था। हालांकि इस ब्लास्ट में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई थी।
उधर, जम्मू बस स्टैंड से बरामद किए गए आईईडी में किस तरह का विस्फोटक शामिल है, इसकी जांच चल रही है। आईईडी को निष्क्रिय करने के बाद चंडीगढ़ एफएसएल भेजा जाएगा। एसपी पीडी नित्य का कहना है कि एफएसएल के पास कोई भी विस्फोटक लाइव नहीं भेजा जा सकता। लिहाजा बम निरोधक दस्ते से इसे निष्क्रय करके एफएसएल के पास भेजेंगे।
बता दें कि बरामद आईईडी का वजन लगभग 7 किलो है। जिसे एक बर्तन में फिट किया गया था। इसके एक्टिव होने के 10 से 15 मिनट के बाद ही यह फट जाता है। जम्मू बस स्टैंड से बरामद आईईडी कितनी शक्तिशाली थी इसका खुलासा तो जांच में ही होगा, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि विस्फोटक चाहे तीन किलो का भी हो, उससे बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *