कुपोषण एवं एनीमिया मुक्त समाज बनाने के लिए सभी नागरिक अपना दें योगदान : देवेन्द्र बहादुर

महासमुन्द। पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पिरदा के आंगनबाड़ी केन्द्र में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का शुभारम्भ अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम एवं बसना विधायक देवेन्द्र बहादुर सिंह के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा एनीमिया एवं कुपोषण की गंभीरता को समझते हुए इस अभियान का प्रारंभ किया गया है। इस अभियान में विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों के साथ-साथ लोगों की सहभागिता का होना अनिवार्य है। अच्छें खान-पान एवं स्वच्छता संबंधी अच्छी आदतों को अपनाकर कुपोषण एवं एनीमिया के खिलाफ लडा़ जा सकता हैं। कुपोषण एवं एनीमिया मुक्त समाज से ही एक अच्छे नागरिक का संबंध है। इसलिए इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएॅ एवं योजना को सफल बनाने में सभी नागरिक अपना योगदान देें। कार्यक्रम में 06 माह से 03 वर्ष के 13 बच्चों, 15 से 49 वर्ष के 35 एनीमिक महिलाओं एवं 02 किशोरी बालिकाओं को लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में विधायक देवेन्द्र बहादुर सिंह एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा उपस्थित लक्षित हितग्राहियों को गरम स्वादिष्ट भोजन भी परोसा गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जिला पंचायत के अध्यक्ष उषा पटेल ने जिला प्रशासन एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के इस पहल का स्वागत करते हुए लोगों को इस योजना से जुड़कर अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह अभियान 02 अक्टूबर 2019 से प्रारंभ किया गया था। जिसमें लक्षित हितग्राहियों कि संख्या में वृध्दि कर इसे विस्तारित कर प्रारंभ किया गया हैं। कलेक्टर डोमन सिंह द्वारा जिला खनिज न्यास निधि मद की राशि का उपयोग बच्चों एवं महिलाओं में व्याप्त एनीमिया एवं कुपोषण को दूर करने के लिए किया जा रहा है।
पिथौरा के जनपद अध्यक्ष सत्यभामा नाग ने उपस्थित जन समुदाय को लक्षित हितग्राहियों जिसमें 06 माह से 03 वर्ष के कुपोषित बच्चे एवं 14 से 49 वर्ष के एनीमिक महिलाओं को नियमित आंगनबाड़ी केन्द्र आकर योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। साथ ही विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। इस अवसर पर जनपद सदस्य ललिता पटेल, लक्ष्मी पारेश्वर, रमशिला सिदार, सरपंच आतराम चैहान, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) राकेश गोलछा, एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी जी.आर. नारंग सहित गणमान्य नागरिक, सेक्टर सुपरवाईजर, हितग्राहीगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *