कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 12,408 नए मामले, 15,853 लोग हुए डिस्चार्ज

नई दिल्ली। भारत के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में 12,408 नए कोरोना वायरस मामले दर्ज हुए हैं। इन नए मामलों के साथ भारत में संक्रमितों की कुल संख्या 1,08,02,591 पहुंच गई है। इसके अलावा भारत में पिछले 24 घंटों में 15,853 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए और 120 मरीजों की माैत हुई है। इस तरह से देश में कोरोना से उबर चुके लाेगों का आंकड़ा 1,04,96,308 और जान गवांने वालों का आंकड़ा 1,54,823 है।
कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या इस समय कुल 1,51,460 है। इसमें से कुछ मरीज होम आइसोलेशन तो कुछ अस्पताल में भर्ती हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार, 4 फरवरी तक कोविड-19 के लिए कुल 19,99,31,795 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से 7,15,776 नमूनों का कल परीक्षण किया गया था। देश भर में अब तक 49,59,445 लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ टीका लगाया गया है। कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक 13 फरवरी से स्वास्थ्यकर्मियों को दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *