दन्तेवाड़ा। मुख्यमंत्री ने दो दिवसीय दन्तेवाड़ा प्रवास पर बस्तर की आराध्य देवी मां दन्तेश्वरी की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की जनता की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की। के दौरान जिले के प्रभारी एवं राजस्व मंत्री जयसिंग अग्रवाल, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, बस्तर सांसद दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मण्डावी, हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष चंदन कश्यप, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, विधायक दन्तेवाड़ा देवती कर्मा, विधायक कोण्डागांव मोहन मरकाम, विधायक चित्रकोट राजमन बैंजाम, कमिश्नर बस्तर जी.आर. चुरेन्द्र, आईजी पी. सुन्दर राज, कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अशिवनी देवांगन सहित अन्य समाज प्रमुख एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।