कोरोना अपडेट : 24 घंटे में आए कोरोना के 13052 नए केस, 127 की मौत

37 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को लगा कोरोना टीका
नई दिल्ली।
देश में कोरोना वैक्सीन और टीकाकरण अभियान के बाद भले ही थोड़ी राहत की खबर आई हो लेकिन संकट अभी कम नहीं हुआ है। हालांकि कोरोना टीकाकरण के बीच देश में कोरोना की रफ्तार पर धीरे-धीरे ब्रेक लगता जा रहा है। कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। लेकिन पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 13,052 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस वायरस की वजह से 127 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 13,052 नए संक्रमित मिले हैं। इस तरह देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,07,46,183 हो गई है। वहीं, इस दौरान 127 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है, इसके बाद कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 1,54,274 हो गई है।
इसके साथ ही देश में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 1,04,23,125 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 13,965 मरीजों ने वायरस को मात देकर अपने घर लौटे। वहीं, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या लगातार दो लाख से नीचे बनी हुई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,68,784 है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।
आईसीएमआर के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में 30 जनवरी तक कोरोना वायरस के लिए कुल 19 करोड़ 65 लाख 88 हजार कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 7.50 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए। राहत की बात है कि देश में मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। कोरोना से मृत्यु दर 1.44 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 97 फीसदी है। एक्टिव केस पौने दो फीसदी से भी कम है।
इसके साथ ही देश में अब तक 37 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को टीकाकरण के 15वें दिन 2,44,307 लोगों को टीका लगाया गया और टीका लगने के बाद प्रतिकूल प्रभाव के 71 मामले सामने आए। टीका लगवा चुके स्वास्थ्य कर्मियों की कुल संख्या 37,44,334 हो गई है।
कोरोना के एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का 16वां स्थान है। कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है। रिकवरी दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा भारत में हुई है। मौत के मामले में अमेरिका, ब्राजील और मैक्सिको के बाद भारत का नंबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *