7.50 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का किया भूमिपूजन
बेमेतरा। कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे साजा विकासखण्ड के ग्राम कातलबोड़ मे आयोजित मातर महोत्सव व मण्डाई मेला मे शामिल हुए और लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होने सड़क निर्माण और पेयजल टंकी का भूमिपूजन किया। ग्राम-निनवा से सेमरिया तक 7 किमी. लंबाई तक सड़क निर्माण लागत राशि 3 करोड़ 86 लाख, गाम-खैरझिटी से बरगा सड़क निर्माण भूमिपूजन लागत राशि 3 करोड़ 60 लाख, कातलबोड़ मे किसान भवन का भूमिपूजन लागत 10 लाख रुपए, पेयजल टंकी निर्माण भूमिपूजन लागत 12 लाख 5 हजार , सीसी रोड का लोकार्पण 34 लाख रुपए शामिल है। कृषि मंत्री श्री चौबे ने कहा कि प्रदेश सरकार सही मायने मे किसानों, समाज के कमजोर वर्गों मजदूरों के हितों की रक्षा करने वाली सरकार है। सरकार ने अपने वायदे के अनुरुप प्राथमिकता से सर्वप्रथम किसानों की कर्जमाफी, बिजली बिल हॉफ, 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मुल्य पर धान खरीदी का वादा निभाया। कार्यक्रम मे जनपद पंचायत अध्यक्ष साजा दिनेश वर्मा, उपध्यक्ष सीमा चंद्राकर के अलावा बंशी पटेल, संतोष वर्मा, ओमप्रकश वर्मा, भुनेश्वर चंद्रकार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आशुतोष चतुर्वेदी उपस्थित थे।