आरोपियों से 50 नग कोडीन फास्फेट सिरप, सोल्ड स्कूटी व 2 मोबाइल जप्त
रायगढ़। लैलूंगा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने नशीली दवाओं की बिक्री करने वाले दो लोगो गिरफ्तार किया है।उनके पास से 50 नग कोडीन फास्फेट सिरप जप्त की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को देर शाम थाना प्रभारी लैलूंगा एलपी पटेल को मुखबिर से सूचना मिली कि कुंजारा बस स्टैंड प्रतीक्षालय के पास दो युवक संदिग्ध अवस्था में नशीली कोडीन सिरप के साथ देखे गए हैं । थाना प्रभारी द्वारा आरोपियों के नशीली सिरप बेचे कर भाग जाने की संभावना को देखते हुए मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया।जिसके बाद थाना प्रभारी अपने अन्य आरक्षक अमरदीप एक्का, प्रमोद भगत के साथ मौके पर पहुँचे। जहां उन्होंने दो संदिग्ध युवकों को सोल्ड मेस्ट्रो स्कूटी के साथ पकड़कर पूछताछ किया गया। पूछताछ के दौरान एक थैले में 50 नग (प्रत्येक 100ml) कोडीन फास्फेट एवं ड्राई प्रो पीली लाइन हाइड्रोक्लोराइड सिरप बरामद किया गया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी कलाम हुसैन पिता स्व. हाफिजउल हुसैन निवासी बेहरापारा थाना पत्थलगांव व गनपत पैंकरा पिता घुराऊ राम पैंकरा पाकरगांव बगीचापारा थाना लैलूंगा के विरुद्ध धारा 21(सी), 22 (ग) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है । पकड़े गए सिरप की कीमत करीब 10 हजार बताया जा रहा है।