नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस से होने वाली दैनिक मौतों की संख्या 150 से अधिक है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में इससे 151 लोगों ने जान गंवाई है। स्वास्थ्य मंत्रालय को विभिन्न राज्यों से गुरुवार तक प्राप्त रिपोर्टाें के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 15,223 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ छह लाख 10 हजार 883 हो गयी।
इसी दौरान 19,965 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1,02,65,706 हो गयी। मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 96.70 फीसदी हो गयी है। देश में सक्रिय मामले दो हजार और घटकर 1,92,308 पर आ गयी। देश में इस समय सक्रिय मामलों की दर 1.86 प्रतिशत है। इसी अवधि में 151 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,52,869 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.44 फीसदी है।