नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की रफ्तार पर ब्रेक लगती नजर आ रही है। पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के सिर्फ 10,064 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 137 लोगों को कोरोना के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी है। इसके साथ ही देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1,05,81,837 पर पहुंच गई है। इसमें 2,00,528 का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अभी तक 1,02,28,753 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। कोरोना से देश में अब तक 1,52,556 लोगों की मौत हुई है। आईसीएमआर ने बताया कि देश में 18 जनवरी तक 18,78,02,827 कोरोना सैंपल की जांच की गई। इसमें से 7,09,791 सैंपल की जांच कल की गई।