रायपुर। राजधानी के उरला इलाके में देर रात एक दुकान से लाखों की चोरी हो गई। जानकारी के अनुसार उरला व्यापारी संघ अध्यक्ष दीपक शर्मा की मोबाइल दुकान में चोरी हुई है। आरोपियों ने दुकान से करीब 7 लाख कीमत के मोबाइल को पार कर दिया। चोरी करने आए आरोपियों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे समेत डीवीआर को भी उखाड़कर ले ले गए।
लोगों की सूचना के बाद दुकान पहुंचे दीपक शर्मा को चोरी के बारे में पता चला। व्यापारी संघ अध्यक्ष ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। उरला थाना इलाका पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मोबाइल दुकान में चोरी की घटना से कुछ घंटे पहले शनिवार में सुबह 11 बजे के आसपास उरला इलाके में लूट की वारदात सामने आई थी। बाइक सवार बदमाशों ने स्टील प्लांट के कैशियर से मारपीट कर 30 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस घटना में कैशियर बुरी तरह से घायल है। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को दबोचने की बात कही है।