रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 17 जनवरी को मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज और साहू समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री बघेल रविवार को अपरान्ह तीन बजे रायपुर से रवाना होंगे और बलौदाबाजार भाटापारा जिले के पलारी अंतर्गत वटकन गांव में आयोजित छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां से शाम पांच बजे महासमुंद जिले के मचेवा गांव के लिए रवाना होंगे। वहां संभाग स्तरीय साहू युवक युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद देर शाम रायपुर वापस आ जाएंगे।