16 जनवरी से प्रारंभ होगा वैक्सीनेशन
वैक्सीनेशन के लिए अब तक 14 हजार 182 ने कराया पंजीयन
जिले के तीन सेंटरों में प्रतिदिन 100 टीके लगाने का है लक्ष्य
राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले के लिए कोरोना वैक्सीन (कोवि शिल्ड) के पहले चरण के लिए आज रात्रि 9 बजे जिला मुख्यालय स्थित डिस्ट्रिक्ट वैक्सीन कोल्ड स्टोर आईपीपी-6 बिल्डिंग गौरव पथ रोड में कोरोना वैक्सीन पहुंचा। पहले चरण में कोरोना वैक्सीन के 8 हजार 500 डोज मिले हैं। जिसे डिस्ट्रिक्ट वैक्सीन कोल्ड स्टोर में सुरक्षित रखा गया है।
महापौर श्रीमती हेमा देशमुख और कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने कोरोना वैक्सीन लेकर पहुंची टीम का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम मुकेश रावटे, सीएसपी मणीशंकर चंद्रा, डिप्टी कलेक्टर बिरेन्द्र सिंह, डीपीएम गिरिश कुर्रे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. कुमरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने कहा कि राजनांदगांव जिले के लिए जीवनदायिनी रक्षक कोरोना वैक्सीन नागरिकों के बीच पहुंची है। इसके लिए राष्ट्र को सलाम करती हूं। उन्होंने कहा कि अब कोरोना को हारना पड़ेगा। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने कहा कि 16 जनवरी से जिले में वैक्सीनेशन प्रारंभ होगा। जिले के लिए तीन केन्द्र जिला चिकित्सालय बसंतपुर, मेडिकल कॉलेज हास्पिटल पेण्ड्री, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोंगरगढ़ निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि पहले चरण के लिए पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध है। भारत सरकार के निर्देशानुसार टीकाकरण प्रारंभ किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए सभी तैयारियां कर ली गई है। वैक्सीनेशन के लिए अब तक 14 हजार 182 का पंजीयन किया गया हैं। प्रत्येक सेंटर में प्रतिदिन 100 टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है।