मुख्यमंत्री ने वर्कआउट कर पुलिस जवानों का बढ़ाया हौसला

दुर्ग में नवनिर्मित पुलिस परफारमेंस सेंटर का किया शुभारंभ
रायपुर।
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को देर शाम दुर्ग के प्रथम बटालियन में नवनिर्मित पुलिस परफारमेंस सेंटर का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होनें अपनी शुभकामनाएं दी और पुलिस परफारमेंस सेंटर में वर्कआउट कर जवानों का हौसला बढ़ाया। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताते हुए कहा कि इस फिटनेस सेंटर से पुलिस के अधिकारी तथा कर्मचारी और जवान इसका लाभ लेकर अपनी ड्युटी मुस्तैदी से निभाएंगे।
मुख्यमंत्री ने मेजरमेंट यूनिट सहित परफारमेंस सेंटर का अवलोकन किया। इस अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर, खाद्यमंत्री अमरजीत सिंह भगत, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री शिव डहरिया, विधायक अरुण वोरा, भिलाई महापौर और विधायक देवेंद्र यादव, दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल, पूर्व महापौर भिलाई नीता लोधी, पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, मुख्य वन संरक्षक शालिनी रैना, विभागीय जांच आयुक्त दिलीप वासनिकर, पूर्व संभागायुक्त दुर्ग त्रिलोकचंद महावर, पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *