रायपुर। राजधानी के एक कोयला व्यापारी ने कोयला खरीदने के लिए भुगतान होने के बाद भी माल की डिलीवरी नहीं होने को लेकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने विजय कुमार वर्मा की शिकायत पर अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया विजय कुमार वर्मा ने शिकायत में बताया है कि 13 से 14 अगस्त 2020 के मध्य आरोपी ने कोयला स्क्रेप आदि का स्वयं को व्यापारी होना बताकर 250 एमटी कोयला सप्लाई करने का आर्डर लेकर 10 लाख रूपये अपने खाता मे जमा करा लिया और कोयला सप्लाई न कर धोखाधडी किया।